आफत की बारिश, कस्बा टापू बना: बिजौलियां में मुसलाधार बारिश, नदी नाले उफान पर,भीलवाड़ा,बूंदी व शक्करगढ़ से कटा संपर्क, नदी में बहे दो युवक

By :  prem kumar
Update: 2025-07-14 08:50 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। बीती देर रात से बिजौलियां में शुरु हुई मुसलाधार बारिश के कारण सभी नदियां और नाले उफान पर आ गये। इसके चलते कस्बे का बूंदी, भीलवाड़ा और शक्करगढ़ से संपर्क टूट गया। इस बीच, कस्बे को जोडऩे वाली नदी की पुलिया से दो युवक बह गये, जिन्हें करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू किया। दोनों युवक सुरक्षित हैं।मंडोल बांध पूरी तरह भरकर ओवरफ्लो हो गया है। भड़किया, सेवन फॉल और मेनाल जैसे झरनों में पानी पूरे वेग से बहता दिखाई दे रहा है,


 



मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब तीन बजे बिजौलियां में मुसलाधार बारिश शुरु हुई जो सोमवार दोपहर साढ़े बारह बजे बंद हुई। बारिश के चलते कस्बा क्षेत्र की पलकी, रेवा, ऐरु और छाई-बाई नदियां और आस-पास के नाले उफान पर आ गये। इसके चलते बिजौलियां का मालीपुरा-भीलवाड़ा, शक्करगढ़ और बूंदी मार्ग से संपर्क कट गया। चारों और पानी ही पानी से जनज्जीवन प्रभावित हुआ। इस बीच, आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे तेज बहाव के बावजूद नदी की पुलिया पार कर कस्बे की ओर जाने का प्रयास कर रहे नीरज व कैलाश नामक दो युवक पुलिया से बह गये। कुछ दूर जाने के बाद दोनों ने नदी में बंबुल को पकड़ लिया। इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलवा लिया गया। इस टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद इन दोनों युवकों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस बीच, दोपहर में नाले का पानी उतरने के बाद बुंदी मार्ग सुचारु हो गया।


 



पलकी और रावी नदियों में तेज बहाव है और मंडोल बांध पूरी तरह भरकर ओवरफ्लो हो गया है। भड़किया, सेवन फॉल और मेनाल जैसे झरनों में पानी पूरे वेग से बहता दिखाई दे रहा है,

आफत की बारिश, कस्बा टापू बना



 

लगातार बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे सोयाबीन, मक्का और उड़द जैसी खरीफ फसलों के खराब होने की आशंका बढ़ गई है। किसानों ने चिंता जताई है कि यदि बारिश यूं ही जारी रही तो फसलें पूरी तरह बर्बाद हो सकती हैं।

Similar News