आसींद .बढ़ती चोरी की घटनाओं से व्यापारी आक्रोशित,चोरों की गिरफ्तारी तक बाजार बंद, धरना प्रदर्शन जारी

Update: 2025-08-14 15:06 GMT
आसींद .बढ़ती चोरी की घटनाओं से व्यापारी   आक्रोशित,चोरों की गिरफ्तारी तक बाजार बंद, धरना प्रदर्शन जारी
  • whatsapp icon


भीलवाड़ा/आसींद। जाली चौराहे पर पिछले दो महीनों से हो रही लगातार चोरियों से आक्रोशित व्यापारियों और ग्रामीणों ने गुरुवार को बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि जब तक चोरों की गिरफ्तारी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।

ग्रामीणों के अनुसार, इस दौरान दर्जनों चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। हाल ही में चोर लाखों रुपए के एलईडी कैमरे, दान पात्र, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य सामान चोरी कर ले गए। मंदिर से भी कई बार चोरी की वारदात हो चुकी है।

सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीरें साफ दिखने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार को ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी, थाना प्रभारी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और चोरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। सुरक्षा में लापरवाही के कारण व्यापारी व ग्रामीण खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Similar News