पूर्व जिलाप्रमुख पर फर्जी दस्तावेज से मोबाइल सिम व खाते से रुपये निकलवाने का आरोप, पुत्रवधु ने दर्ज करवाया केस दर्ज
भीलवाड़ा हलचल । पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ पर फर्जी तरीके से मोबाइल सिम और खाते से रुपये निकलवाने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। यह रिपोर्ट धाकड़ की पुत्रवधु पदमिनी धाकड़ ने लगाये हैं।कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक सत्यकाम ने बताया कि सुखाडिय़ा नगर निवासी पदमिनी पत्नी स्व. विवेक धाकड़ ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी। इस पर कोतवाली थाने में पदमिनी के ससुर व पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
एएसआई ने बताया कि पदमिनी ने आरोप लगाया कि उनके पति विवेक धाकड़ के निधन के बाद ससुर कन्हैयालाल धाकड़ ने फर्जी दस्तावेज से उसके पति विवेक के नाम की फर्जी सिम निकलवा ली। इसके अलावा पदमिनी ने ससुर पर खाते से लगभग 12 लाख रुपये भी निकलवा लेने का आरोप लगाया है। पुलिस पदमिनी की ओर से लगाये गये आरोपों की जांच कर रही है।