एफसीआई गोदाम में फर्जी फौजी बनकर नौकरी:: पूर्व पार्षद और राशन विक्रेता सहित दो गिरफ्तार, एटीएस की बड़ी कार्रवाई
भीलवाड़ा हलचल। एफसीआई गोदाम में फर्जी सेवानिवृत्ति दस्तावेज़ों के सहारे तीन साल से सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहे दो व्यक्तियों को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक पूर्व पार्षद और एक राशन विक्रेता शामिल है।
जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा पुलिस लाइन क्षेत्र के रहने वाले पूर्व पार्षद रामप्रसाद मीणा और राशन विक्रेता राजेश सहित कुल 11 लोगों को एटीएस ने हिरासत में लिया था। जांच में दो लोग असली सेवानिवृत्त सैनिक निकले, जिन्हें छोड़ दिया गया, जबकि शेष आरोपियों पर फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर नौकरी पाने का संदेह गहराया।
एटीएस सूत्रों के मुताबिक, दोनों आरोपी पिछले तीन वर्षों से एफसीआई गोदाम में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत थे और उन्होंने सेवानिवृत्त सैनिकों के नाम पर फर्जी सेवा दस्तावेज़ तैयार कर नौकरी हासिल की थी। अब एटीएस यह पता लगाने में जुटी है कि ये फर्जी दस्तावेज़ कहां और किसके माध्यम से तैयार किए गए।
खास बात यह है कि इन फर्जी फौजियों के नेटवर्क और उनके पीछे काम करने वाले दलालों की भी एटीएस पड़ताल कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, मामला और बड़ा हो सकता है क्योंकि कई अन्य गोदामों में भी ऐसे फर्जी गार्ड तैनात होने की आशंका जताई जा रही है।