भीलवाड़ा पुलिस अलर्ट — दीपावली पर एकतरफा यातायात, निर्धारित पार्किंग और वाहन निषिद्ध क्षेत्र लागू

Update: 2025-10-17 15:18 GMT

 भीलवाड़ा। दीपावली त्यौहार को देखते हुए भीलवाड़ा पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए 18 से 21 अक्टूबर 2025 तक विशेष यातायात प्लान लागू किया है।   यातायात पुलिस ने एकतरफा मार्ग, पार्किंग स्थल और वाहन निषिद्ध क्षेत्रों की घोषणा की है।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यातायात पुलिस के निर्देशों की शत-प्रतिशत पालना करें, ताकि त्योहार के दौरान भीड़भाड़ के बीच लोगों को राहत मिल सके।

 पार्किंग व्यवस्था एवं नियम

* दोपहिया वाहन चालक सफेद लाइन के अंदर ही पार्किंग करेंगे।

* चारपहिया वाहनों को सडक़ पर कहीं भी खड़ा नहीं किया जाएगा।

* पेयजल सप्लाई व अन्य लोडिंग वाहनों को केवल सुबह 9:00 बजे से पहले ही प्रवेश मिलेगा, इसके बाद इनका प्रवेश निषिद्ध रहेगा।

निर्धारित पार्किंग स्थल

1. चित्रकूटधाम नगर परिषद - चारपहिया/दुपहिया

2. राजकीय पशु चिकित्सालय - दुपहिया

3. हरिसेवाधाम के पीछे - चारपहिया/दुपहिया

4. आजाद चैक - चारपहिया/दुपहिया

5. रेलवे स्टेशन अंदर - चारपहिया

6. स्टेशन चौराया मस्जिद के पास - दुपहिया

7. महात्मा गांधी अस्पताल परिसर - चारपहिया/दुपहिया

8. भोपाल क्लब - दुपहिया

9. अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के सामने - दुपहिया

10. नगर परिषद अंदर - दुपहिया

11. मुरली विलास रोड से राजेंद्र मार्ग तक (दक्षिण दिशा) - चारपहिया

12. लक्ष्मीनारायण मंदिर रोड (दक्षिण दिशा) - चारपहिया/दुपहिया

एकतरफा यातायात मार्ग (वन वे)

1. मुरली विलास-टी पाईंट

2. लोकजीवन वन वे आजाद चैक

3. डांगी साड़ी

4. सीतारामजी की बावड़ी

5. फ्रेंड्स मेडिकल के पास सेवा सदन रोड

6. भोपाल क्लब

7. नगर परिषद चौराहा

8. कोतवाली चौराहा

वाहन निषिद्ध क्षेत्र

(यह व्यवस्था केवल दीपावली के दौरान लागू रहेगी)

1. मुरली विलास रोड से बाजार नं. 02

2. स्टेशन रोड सिटी कंट्रोल से सदर बाजार

3. मशीनरी मार्केट से आजाद चैक - ब्यावर वाला हलवाई गली

4. मशीनरी मार्केट से आजाद चैक - बाजार नं. 03 लोहिया मार्केट गली

5. मशीनरी मार्केट से आजाद चैक - नानक की दुकान गेट से गोल प्याऊ मार्ग

6. छीपा बिल्डिंग से गोल प्याऊ

7. सूचना केंद्र से आजाद चैक

8. सेवा सदन से सूचना केंद्र मार्ग

9. अस्पताल मुख्य द्वार से गांधी मार्केट

10. लक्ष्मीनारायण मंदिर मार्ग से बाजार नं. 2 की गली

11. हेड पोस्ट ऑफिस से गोल प्याऊ मार्ग

12. एलआईसी ऑफिस से सुभाष मार्केट मार्ग

13. आरएसईबी कार्यालय से इंद्रा सर्कल मार्ग

14. बड़ौदा बैंक से सुभाष मार्केट मार्ग

पुलिस की अपील

* पार्किंग केवल निर्धारित स्थानों पर करें।

* भीड़भाड़ वाले बाजारों में अनावश्यक रूप से वाहन लेकर न जाएं।

* यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें और उल्लंघन से बचें।

* यातायात व्यवस्था में सहयोग कर त्योहार को सुरक्षित और सुगम बनाएं।

👉 यातायात पुलिस का कहना है कि इस व्यवस्था से शहर में भीड़ नियंत्रण में मदद मिलेगी और दीपावली के दौरान किसी भी प्रकार की जाम स्थिति से बचाव किया जा सकेगा।

 

Similar News