खेत में सो रहे चार साल के बच्चे को सांप ने डसा, अस्पताल में मौत

Update: 2025-10-18 07:57 GMT

 भीलवाड़ा, बीएचएन। बड़ा महुआ गांव में एक चार साल के मासूम ईश्वर रैगर की खेत में सर्पदंश के बाद जिला अस्पताल में मौत हो गई। घटना ने परिजनों और पूरे गांव में शोक का माहौल बना दिया है।

सदर थाने के हैडकांस्टेबल जेपी शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को बड़ा महुआ निवासी कालू रैगर अपनी पत्नी और बेटे के साथ खेत में गया। दंपती ने अपने बेटे ईश्वर को चारपाई पर सुला दिया और खेत की पिलाई में लग गए। इसी दौरान ईश्वर अचानक रोने लगा। जब कालू खाट के पास पहुंचे तो देखा कि उनके बेटे के पैर को सांप ने डस लिया था।

ईश्वर को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गांववासी इस त्रासदी से स्तब्ध हैं । 

Similar News