नगर परिषद आयुक्त व सहायक अग्निशमन अधिकारी दो लाख पचास हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Update: 2025-10-18 10:57 GMT

 कोटा बीएचएन। एसीबी कोटा इकाई ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुये नगर परिषद बाराँ के आयुक्त मोती शंकर नागर व सहायक अग्निशमन अधिकारी उवेश शेख को दो लाख पचास हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी कोटा को 09अक्टूबर 25 एक शिकायत मिली कि परिवादी को व्यापार करने मे परेशान नही करने की एवज मे आरोपियो द्वारा 5 लाख रुपए रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। शिकायत पर 15अक्टूबर व 17अक्टूबर को रिश्वत मांग का सत्यापन कराया गया।

सत्यापन के पश्चात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा, उप महानिरीक्षक आनन्द शर्मा के सुपरविजन तथा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में आज उप अधीक्षक पुलिस एसीबी इण्टे कोटा ताराचंद के नेतृत्व मे ट्रेप का आयोजन किया गया।

परिवादी से उवेश शेख ने अपने कार्यालय मे दो लाख पचास हजार रुपये रिश्वत प्राप्त की तथा कार्यालय परिसर में खडी अपनी स्कूटी की डिक्की मे रिश्वत राशि रख कर रवाना होते हुए उसे ट्रेप दल द्वारा रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया तथा सरकारी निवास से मोती शंकर नागर आयुक्त को डिटेन किया गया।

आनन्द शर्मा उप महानिरीक्षक पुलिस के सुपरविजन में आरोपितों से पूछताछ व कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जावेगा।

Similar News