युवक को अगवा कर मारपीट के मामले का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपित अभी भी फरार
भीलवाड़ा, बीएचएन।पुलिस थाना बडलियास ने अपहरण व मारपीट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता नारायण हजुरी सहित अन्य फरार आरोपितो की तलाश अब भी जारी है।
यह थी वारदात
17 अक्टूबर 2025 को बिरमियास निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र रतनलाल दरोगा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 16 अक्टूबर 2025 को वह गांव की होटल पर मौजूद था। दोपहर करीब 2:30 से 3:00 बजे के बीच एक क्रेटा और एक स्विफ्ट कार में सवार होकर आरोपी नारायण लाल पुत्र हीरालाल दरोगा (निवासी मोतीपुरा, थाना पारसोली) अपने साथियों के साथ आया और महेन्द्र सिंह के साथ मारपीट कर जबरन कार में डालकर जीवनपुरा की ओर ले गया। रास्ते में उसे फिर से बुरी तरह पीटा गया और कुछ दूर जाकर उसे सड़क पर फेंक दिया गया।
पुलिस ने यह किये प्रयास
पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई व भीलवाड़ा शहर से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
इन आरोपितों की हुई गिरफ्तारी
चित्तौड़गढ़ के पारसोली थाना क्षेत्र के मोतीपुरा निवासी विरेन्द्र सिंह पुत्र भारत सिंह, भागचन्द सेन पुत्र बालूलाल सेन, भोली निवासी गोपाल गाडरी पुत्र भैरूलाल गाडरी, भोली, तेजाजी मोहल्ला निवासी कमलेश जाट 25 पुत्र गोपाल जाट।
इन चारों आरोपियों को गिरफ़्तार कर रिमांड पर लिया गया है और गहन पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी नारायण हजुरी सहित अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
इस पुलिस टीम को मिली सफलता
थाना अधिकारी देवराज सिंह, कांस्टेबल शैतान सिंह,सुरज्ञान, श्रवण कुमार,विनोद कुमार।
भीलवाड़ा पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें, ताकि समय रहते कठोर कार्रवाई की जा सके।
