चोरों का उत्पात -: घर से उड़ाया सूटकेश, नकदी-गहने चुराकर खेत में फेंका, बाइक बदलकर हुए फरार

Update: 2025-10-24 14:09 GMT

 भीलवाड़ा (बीएचएन) । जिले के बड़ी का खेड़ा गांव में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नकदी और गहने चुरा लिए। चोर घर से सूटकेश उठाकर खेत तक ले गए , उसमें से 15 हजार रुपये नकद और गहने निकालकर सूटकेश खेत में ही फेंक दिया । वारदात के बाद चोरों ने एक गांव में बाइक बदलने की भी चाल चली। चोर अपनी लाई बाइक छोडक़र वहां से दूसरी बाइक चुरा ली और फरार हो गए।

मांडल पुलिस के अनुसार, बड़ी का खेड़ा (दुल्हेपुरा) निवासी सुवालाल पुत्र उगमा जाट का परिवार गुरुवार रात खाना खाने के बाद पड़ोस के कमरे में सो गया था। देर रात चोरों ने कमरे का ताला तोडक़र सूटकेश चुरा लिया । खेत में मिले सूटकेश से 15 हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण रामनामी व कातरिया गायब मिले।

चोरों ने गांव से करीब एक किलोमीटर दूर रावों का खेड़ा निवासी लालानाथ पुत्र लक्ष्मण नाथ के घर से एक बाइक भी चुरा ली । अपनी पुरानी बाइक वहीं छोड़ दी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

पुलिस के अनुसार, छोड़ी गई बाइक पर इंजन और चेसिस नंबर मिटे हुए हैं , जिससे प्रथम दृष्टया वह भी चोरी की प्रतीत हो रही है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों से पूछताछ कर चोरों की तलाश में जुटी है।

Similar News