अभिनेता गोविंदा की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Update: 2025-11-12 02:26 GMT

 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की तबीयत मंगलवार रात अचानक खराब हो गई। देर रात वे बेहोश हो गए, जिसके बाद परिवार ने तुरंत डॉक्टर से संपर्क किया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल उनका उपचार जारी है।

परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, गोविंदा को बीते कुछ दिनों से थकान और कमजोरी महसूस हो रही थी। मंगलवार रात उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। डॉक्टरों ने उन्हें पूरा आराम करने की सलाह दी है।

फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

गोविंदा के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।


Tags:    

Similar News