भीलवाड़ा बीएचएन। इंजिन चालू करते समय असंतुलित होकर कुएं में गिरने से किसान की मौत हो गई।
फूलियाकलां थाने के भारमल ने बताया कि धनोप निवासी मिश्रीलाल पुत्र देवीलाल माली खेत पर बिना मुंडेर के कुएं पर लगा इंजिन चालू करते समय असंतुलित होकर अंदर जा गिरा। इस दौरान खेत पर मौजूद लोगों ने ग्रामीणों की मदद से मिश्रीलाल को कुएं से निकाला और राजकीय अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।