भीलवाड़ा-: कर्ज में डूबे देवेंद्र ने दोस्त के घर लूट की रची साजिश, पहचान छिपाने को पहना गाउन, जाग होने पर महिला पर किया हमला
भीलवाड़ा बीएचएन। पुराना बापूनगर की रेखा नामक महिला पर संडासी से हमला कर गला दबाने और घर का लॉकर तोडऩे की कोशिश के मामले का खुलासा प्रताप नगर पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया, वह और कोई नहीं बल्कि घर का जानकार और परिवार का परिचित ही निकला। आरोपी देवेंद्र (35) पुत्र सुरेश कुमार सिंधी, निवासी न्यू बापूनगर, को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने ऐसा खुलासा किया कि पुलिस भी दंग रह गई।
देवेंद्र को गिरफ्तार करने के बाद जांच अधिकारी एएसआई ओपी मीणा ने बताया कि परिवादी दिलीप कुमार रावानी की रिपोर्ट और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस इस आरोपी तक पुलिस पहुंची।
कर्ज में डूबा था आरोपी, शौक था सट्टा लगाने का
पूछताछ में देवेंद्र ने बताया कि वह सट्टे का शौकीन था । उस पर 10 से 12 लाख रुपये का भारी कर्ज भी है। लगातार डूबते कर्ज ने उसे दबाव में ला दिया और उसने गलत रास्ता चुन लिया।
दोस्त के घर को ही बनाया निशाना
देवेंद्र अक्सर अपने दोस्त दिलीप सिंधी के घर आता-जाता था। उसे घर की स्थिति, समय और परिवार की दिनचर्या की पूरी जानकारी थी। वारदात से ठीक कुछ घंटे पहले भी वह वहां गया था और परिवार के साथ खाना खाकर आया था। उसी दौरान उसके मन में दोस्त के घर लूट की साजिश और पुख्ता हो गई।
पहचान छिपाने के लिए पहना गाउन
देवेंद्र ने रात में वारदात के लिए महिला का गाउन पहना ताकि कोई उसे पहचान न सके। वह घर में घुसा, आलमारी खोली और लॉकर खोलने की कोशिश की। लेकिन तभी दिलीप की मां रेखा की नींद खुल गई।
पकड़े जाने के डर से किया जानलेवा हमला
रेखा के उठते ही देवेंद्र घबरा गया। उसने रसोई से संडासी उठाई और रेखा के सिर पर दो वार कर दिए। इसके बाद गला दबाया और मौन कराने के लिए मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। लॉकर नहीं खुला तो वह वहां से भाग निकला।
पुलिस कर रही गहन पूछताछ
प्रतापनगर पुलिस अब उससे कर्ज, सट्टेबाजी और इस वारदात को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि वारदात की योजना में कोई और शामिल था या नहीं।
