गुलाबपुरा में बड़ी चोरी: - परिवार गया था शादी में, सूने घर में घुसे चोर ले उड़े नकदी व सोना-चांदी के जेवरात
भीलवाड़ा । जिले के गुलाबपुरा कस्बे की न्यू कॉलोनी में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर डेढ़ लाख रुपये की नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये। चोरी की इस वारदात के बाद कॉलोनी के बाशिंदे दहशत में हैं। बता दें कि गृहस्वामी परिवार सहित शादी में शरीक होने बाहर गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, न्यू कॉलोनी निवासी नरेंद्रसिंह राजपूत का मकान 21 नवंबर से सूना था। वे, परिवार सहित शादी समारोह में शरीक होने नागौर गये हुये थे। रविवार सुबह जब परिवार घर लौटा तो ताले टूटे मिले। सामान बिखरे पड़े थे। सार-संभाल की तो डेढ़ लाख रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात गायब मिले। सिंह ने गुलाबपुरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वारदातस्थल का जायजा लेकर गृहस्वामी की रिपोर्ट प्राप्त की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इलाके में लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों का कोई सुराग हाथ लग सके। वहीं दूसरी और इस वारदात के बाद कॉलोनी के बाशिंदों में दहशत है।