पत्नी की गाउन पहन कर दोस्त की मां को लूटने गया था देेवेंद्र, जान से मारने की थी प्लानिंग

Update: 2025-11-30 19:04 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। पुराना बापूनगर की रेखा नामक महिला पर संडासी से हमला कर गला दबाने और घर का लॉकर तोडऩे की कोशिश के मामले में गिरफ्तार आरोपी न्यू बापूनगर निवासी देवेंद्र (35) पुत्र सुरेश कुमार सिंधी को पुलिस ने न्यायाधीश के सामने पेश कर तीन दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में लिया है। इस बीच, आरोपित ने पूछताछ में कई और खुलासे किये हैं।

कर्ज उतारने के लिए बनाई रेखा को मारने की योजना

प्रतापनगर थाने के एएसआई और मामले के जांच अधिकारी एएसआई ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि देवेंद्र से अब तक की गई पूछताछ में कई और खुलासे हुये हैं। आरोपित देवेंद्र ने कबूल किया कि वह सट्टा खेलने के साथ ही लोगों को रुपये उधार देता था। सट्टे और उधार दिये रुपये वापस नहीं मिलने के कारण व कर्ज में डूब गया। उस पर दस से बारह लाख रुपये का कर्ज है। इसी कर्ज से उभरने के लिए उसने अपने ही दोस्त दिलीप सिंधी की मां रेखा सिंधी को लूटने की कोशिश की। वह, रेखा को जान से मारकर उसके पहने हुये गहने लूटना चाहता था।

गहने देखकर मन में आया था लालच

रेखा के देवर गोविंददास के बेटे सुमित का चार दिसंबर को विवाह होने वाला है। परिवार के सदस्य शादी को लेकर व्यस्त है। परिवार के दो में से एक मकान पर शादी के कार्यक्रम चल रहे हैं, जबकि दूसरे नये मकान में रेखा अकेली थी। वह लगभग 20 तोला के करीब गहने पहने हुये थी। आरोपित को इतना पता था कि हार्ट पेसेंट व बीमारी के चलते रेखा कार्यक्रम में नहीं जा रही थी। उधर, रेखा के बेटे दिलीप का आरोपित देवेंद्र दोस्त है और वह घर आता जाता है। उसने रेखा को सोने-चांदी के गहने पहने देखा तो उसके मन में लालच आ गया।

वारदात से पहले उसी घर में खाये थे दाल ढोकले

वारदात से पहले रात में देवेंद्र, अपने दोस्त दिलीप के घर गया था। रात को उसने शराब पी। दोस्त के घर दाल-ढोकले खाये। कार्यक्रम में मौजूद लोगों के साथ समय बिताया। इसके बाद वह अपने घर चला गया था। उसने वारदात की प्लानिंग की ओर देर रात को वारदात को अंजाम देने के लिए घर से निकल पड़ा।

पत्नी की गाउन पहन कर गया था

आरोपित देवेंद्र ने कबूल किया कि वारदात के समय उसने जो गाउन पहनी थी, वह गाउन उसी की पत्नी की थी। वह स्कूटी से दोस्त दिलीप के घर पहुंचा था। भागते वक्त उसने यह गाउन उतार कर खाली भूखंड में फैंक दिया था। पुलिस ने अब गाउन, स्कूटी और वारदात में काम ली संडासी बरामद करने के लिए आरोपित को तीन दिन के रिमांड पर लिया है।


Similar News