जयपुर में चाय की थड़ी पर जनसुनवाई: मंत्री ने महिला के हाथ पर लिखकर दिया आदेश

Update: 2025-12-01 08:27 GMT

 राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट रोड स्थित चाय की थड़ी सोमवार को एक अलग तरह की जनसुनवाई का केंद्र बनी। कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना यहां आम लोगों के बीच बैठे, चाय पी और मौजूद हर व्यक्ति की समस्या ध्यान से सुनी।

दौसा जिले के सिकराय क्षेत्र से आई एक महिला ने गौशाला की जमीन पर कब्जे की शिकायत की। मंत्री मीना ने तुरंत भरोसा दिलाया कि कार्रवाई की जाएगी। खास बात यह रही कि उन्होंने आदेश महिला के हाथ पर ही लिखते हुए कहा कि गौशाला से जुड़े काम को कोई नहीं रोकेगा। साथ ही उन्होंने चार दिसंबर को स्वयं मौके पर पहुंचने का आश्वासन भी दिया।

मंत्री मीना ने कहा कि जनता की समस्या का समाधान ही उनका पहला ध्येय है। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि गौशाला से जुड़े कार्यों में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने दी जाए। उनकी यह अनूठी शैली लोगों के बीच चर्चा में रही और सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गई।

Similar News