हेड कांस्टेबल ने मामूली झगड़े में नाबालिग को गोली मारी, मौत; आरोपी गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शादी समारोह के दौरान हुए मामूली झगड़े में CISF के हेड कांस्टेबल ने 17 वर्षीय नाबालिग को गोली मार दी। गोली लगने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी पिस्टल भी जब्त कर ली है।
घटना शनिवार रात एमएस पार्क के पास स्थित डीडीए मार्केट कम्युनिटी सेंटर में हुई। जानकारी के अनुसार, बारात के दौरान आरोपी और बच्चे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी विवाद से नाराज होकर आरोपी हेड कांस्टेबल ने फायरिंग कर दी।
मृतक 17 वर्षीय लड़का न्यू मॉडर्न शाहदरा का रहने वाला था। आरोपी CISF हेड कांस्टेबल इस समय उत्तर प्रदेश के कानपुर में तैनात है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। क्राइम टीम ने स्थल की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।