डिफाल्टर वाहनों को अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल करने वाली गैंग का खुलासा- दो गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस थाना प्रतापनगर ने ट्रक को खुर्दबुर्द कर धोखे से हड़पने के मामले में दो आरोपितों मोहम्मद सरफराज उर्फ शेरू और गोवर्धन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े आरोपित डिफाल्टर वाहनों को अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के लिए किराये पर लेते थे। यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पारस जैन के मार्गदर्शन में की गई।
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि घटना 29 जुलाई 2025 की है, जब जाटों का खेड़ा निवासी परिवादी बद्रीलाल वैष्णव ने रिपोर्ट दी कि उसके नाम पंजीकृत अशोक लीलेंड ट्रक आरजे 30 जीए 3599 को आरोपित सम्पत सिंह, बालूसिंह, सरफराज उर्फ शेरू, फरजन और गोवर्धन ने गिरोह बनाकर किराये पर लिया था। आरोपितों ने किरायानामा और इकरारनामा लिखवाकर ट्रक अपने कब्जे में लिया और बाद में किराया मांगने पर धमकी दी कि वे वाहन को खुर्दबुर्द कर देंगे।
वैष्णव ने आरोप लगाया था कि आरोपितों ने साजिश के तहत धोखाधड़ी कर उसके वाहन और दस्तावेजों का दुरुपयोग किया और उसके साथ छल किया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने इस मामले में गुलजार नगर निवासी मोहम्मद सरफराज 41 पुत्र मोहम्मद सब्बीर और गायत्रीनगर निवासी गोवर्धन 50 पुत्र भैंरूलाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। अन्य नामजद आरोपितों संपत सिंह, बालूसिंह व फरजन की तलाश जारी है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ दीवान सुनील कुमार शर्मा, कांस्टेबल राकेश व प्रकाश शामिल थे।