कपासन में ईडी की बड़ी कार्रवाई: ऑनलाइन सट्टेबाजी फर्जीवाड़े में हिस्ट्रीशीटर पार्षद बालमुकुंद ईनाणी के ठिकानों पर दबिश, क्षेत्र में हड़कंप

Update: 2025-12-02 10:39 GMT

चित्तौड़गढ़। कपासन में मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की अचानक दबिश ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल दी। ऑनलाइन गेमिंग एप ‘जोगणियां’ से जुड़े करोड़ों रुपये के मनी लांड्रिंग फर्जीवाड़े की जांच के तहत ईडी की टीमों ने शहर में करीब आधा दर्जन ठिकानों पर एकसाथ कार्रवाई शुरू की, जिससे सट्टा नेटवर्क से जुड़े लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जांच में सामने आया कि इस पूरे अवैध रैकेट का कथित मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर और कपासन नगरपालिका का पार्षद बालमुकुंद ईनाणी है, जिसके खिलाफ कपासन थाने में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। अधिकारियों को आशंका है कि ईनाणी इस समय दुबई में छिपा हुआ है और वहीं से पूरे ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क को संचालित कर रहा था। मोबाइल एप के जरिये युवाओं को सट्टेबाजी में फंसाकर फर्जी खातों के माध्यम से करोड़ों रुपये दुबई में ट्रांसफर किए जाने के पुख्ता सबूत मिलने की बात भी सामने आ रही है। कई किसानों और मजदूरों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर भारी लेनदेन किए जाने की पुष्टि भी जांच एजेंसियों ने की है।

ईडी की टीमों ने मंगलवार को ईनाणी की अवैध कमाई से अर्जित संपत्तियों की तलाश शुरू करते हुए उसके सहयोगियों के ठिकानों पर भी सर्च अभियान चलाया। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार मोबाइल, लैपटॉप, बैंक दस्तावेजों और डिजिटल लेनदेन से जुड़े कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किए जा रहे हैं, जिनके आधार पर जल्द ही बड़ी गिरफ्तारी की संभावनाएं बन सकती हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी राजस्थान पुलिस ने ईनाणी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुबई में स्थित उसके ठिकानों पर दबिश दी थी, जहां से लग्जरी कारें और अन्य कीमती सामान जब्त किए गए थे।

कपासन में चल रही ईडी की यह ताबड़तोड़ कार्रवाई न केवल बड़े सट्टा नेटवर्क की पोल खोलने की दिशा में अहम मानी जा रही है, बल्कि स्थानीय राजनीति और प्रशासनिक हलकों में भी इसकी गूंज साफ सुनाई दे रही है। जांच किस मोड़ पर पहुंचती है, यह आने वाले दिनों में साफ होगा, परंतु फिलहाल क्षेत्र में ईडी की मौजूदगी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोहों की कमर तोड़कर रख दी है।

Similar News