अलवर में पिकअप में भीषण आग, मध्य प्रदेश के तीन लोग जिंदा जले एक गंभीर

Update: 2025-12-17 04:29 GMT



अलवर। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में पिकअप वाहन में आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे जयपुर रेफर किया गया है।

हादसा अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र में रात करीब एक बजे हुआ। रैणी थाना पुलिस के अनुसार पिकअप वाहन को ड्राइवर साइड की ओर से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। टक्कर लगते ही पिकअप में आग भड़क उठी और कुछ ही देर में वाहन पूरी तरह आग की चपेट में आ गया।

एएसआई मोहम्मद आमीन ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि पिकअप में सवार तीनों लोगों के शव सीटों से चिपके हुए मिले। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस ने मृतकों की पहचान मोहित निवासी बहादुरगढ़ हरियाणा, दीपेंद्र निवासी सागर मध्यप्रदेश और पदम निवासी सागर मध्यप्रदेश के रूप में की है। हादसे में घायल ड्राइवर की पहचान हन्नी निवासी झज्जर हरियाणा के रूप में हुई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Similar News