अभिनेत्री मंदाकिनी बोलीं- "इंडस्ट्री में वापसी की कर रही हूँ कोशिश, जल्द आ सकती हूँ नजर"

Update: 2026-01-09 14:33 GMT

 

भीलवाड़ा  विजय अंकुर सनाढ्य।'राम तेरी गंगा मैली' फिल्म से रातों-रात स्टार बनीं मशहूर अभिनेत्री मंदाकिनी आज वस्त्रनगरी भीलवाड़ा के प्रवास पर रहीं। शहर में विभिन्न लोकार्पण कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचीं मंदाकिनी को देखने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी फिल्मी पारी और भविष्य की योजनाओं को लेकर खुलकर चर्चा की।

"सुन साहिबा सुन..." से आज भी है पहचान

पत्रकारों से रूबरू होते हुए मंदाकिनी भावुक नजर आईं। उन्होंने अपनी पहचान के लिए राज कपूर की फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' का श्रेय दिया। उन्होंने फिल्म का सुपरहिट गाना "सुन साहिबा सुन, प्यार की धुन..." गुनगुनाते हुए कहा कि इसी गीत ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे फिर से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय होने की कोशिश कर रही हैं और जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आ सकती हैं। उन्होंने प्रशंसकों से आशीर्वाद की कामना भी की।

विवादित सीन पर बेबाक राय

अपनी चर्चित फिल्म के बोल्ड दृश्यों पर उठने वाले सवालों का जवाब देते हुए मंदाकिनी ने कहा, "मैंने उस समय ऐसा कुछ भी (गलत) नहीं किया था। आज के दौर की फिल्मों में तो उससे कहीं ज्यादा दिखाया जा रहा है।" उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के बदलते स्वरूप की तारीफ करते हुए कहा कि समय के साथ प्रगति जरूरी है और इंडस्ट्री सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

भीलवाड़ा से हुआ लगाव, बायोपिक पर कही यह बात

पहली बार भीलवाड़ा आईं मंदाकिनी ने शहर की सुंदरता और यहां के लोगों के व्यवहार की जमकर तारीफ की। उन्होंने वादा किया कि वे दोबारा यहां जरूर आएंगी। अपनी बायोपिक (Biopic) के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल इस बारे में कोई योजना नहीं है और शायद ही उनकी जिंदगी पर कोई फिल्म बने।

इनकी रही मौजूदगी

लोकार्पण कार्यक्रमों के दौरान मंदाकिनी के साथ सांसद दामोदर अग्रवाल विधायक अशोक कोठारी नगर परिषद की पूर्व सभापति मधु जाजू हारून , श्यामलाल मल्होत्रा, राकेश पाठक, नीरज गुर्जर सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Similar News