शादी समारोह से लौट रहे दो युवक बाइक सहित पुलिया से 10 फीट नीचे गिरे, एक की मौत, दूसरा घायल

By :  prem kumar
Update: 2025-01-22 09:14 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह से अपने गांव भीमगढ़ लौट रहे दो युवक सैथूरिया चौराहे के पास बाइक सहित पुलिया से करीब दस फीट नीचे जा गिरे। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

कारोई थाने के हैडकांस्टेबल हेमराज ने बताया कि राशमी थाने के भीमगढ़ निवासी सांवरमल 21 पुत्र शंकरलाल सुवालका व कृष 27 पुत्र अमरचंद सुवालका आसींद थाना क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह में शरीक होने गये थे। समारोह के बाद दोनों अपनी बाइक से गांव भीमगढ़ जा रहे थे। कारोई थाना सर्किल में सैथूरिया चौराहे के नजदीक ये दोनों बाइक सहित पुलिया से करीब दस फीट नीचे जा गिरे। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां सांवरमल की मौत हो गई। कृष को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने सांवरमल का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

 

Similar News