शिंकजे में शातिर-: नकली आभूषण गिरवी रख बैंक से लाखों रुपये का लोन लेने वाला सुरेश 11 साल बाद पकड़ा गया, 5 हजार रुपये का घोषित था इनाम

Update: 2025-09-27 14:37 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। प्रतापनगर थाना पुलिस ने 11 साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी वांछित आरोपित सुरेश प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने नकली आभूषण गिरवी रखकर आईसीआईसीआई बैंक से लाखों का लोन लिया था और तब से फरार था।

यह था मामला

पुलिस के अनुसार, वर्ष 2014 में प्रतापनगर थाने में प्रकरण संख्या 569/2014 धारा 420 व 120 बी भादस दर्ज हुआ। इस मामले में आजादनगर निवासी आरोपी सुरेश प्रजापति (34) पुत्र हरिप्रसाद पर बैंक में नकली आभूषण गिरवी रखकर 5.10 लाख रुपये का लोन लेने का आरोप था। इस मामले में आरोपित सुरेश तभी से फरार चल रहा था।

ये थे टीम में शामिल 

  आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रतापनगर थाना प्रभारी के साथ दीवान सुनील शर्मा, कांस्टेबल धीरज शर्मा, मुकेश, नरेश और साइबर सैल के दीवान दीपक आदि शामिल थे।

Similar News