नीमखेड़ा में हादसा: नाड़ी में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत, अवैध मिट्टी खनन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
मांडल (सोनिया सागर)। थाना क्षेत्र के नीमखेड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव निवासी गोधूलाल कालबेलिया का पुत्र राजू रोजाना की तरह बकरियां चराने गया था। गांव के पास बनी एक नाड़ी में हाल ही में हुई बारिश का पानी भर गया था, जिसमें राजू अचानक डूब गया।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बालक को बाहर निकालकर तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।
हादसे के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त स्थान पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया गया था, जिससे वहां गहरे गड्ढे बन गए। हाल ही में हुई बारिश के कारण उन गड्ढों में पानी भर गया और उसी में डूबने से राजू की जान चली गई।