नागौर। जिले के पांचोड़ी थाना क्षेत्र के भेड़ गांव में देर रात शातिर बदमाशों ने SBI के एटीएम को गैस कटर से काटकर करीब 12 लाख रुपये से ज्यादा की रकम लूट ली। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने एटीएम के बाहर लगे शटर के ताले काटे और फिर मशीन को गैस कटर से चीरकर नकदी निकाल ली।
घटना रात करीब दो बजे की बताई जा रही है, लेकिन सुबह बाजार खुलने पर लोगों को इसका पता चला। सूचना मिलते ही पांचोड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी में ले लिया।
सूत्रों के अनुसार बदमाश एटीएम काटने के बाद मशीन के अंदर आग भी लगाकर गए, जिससे सबूत मिट सकें। इतना ही नहीं, पहचान से बचने के लिए वे एटीएम के CCTV सिस्टम का DVR भी अपने साथ ले गए, जिससे पुलिस को प्रारंभिक जांच में मुश्किलें आ रही हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए नागौर एएसपी आशाराम मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि टेक्निकल टीमें बुला ली गई हैं। उनके पहुंचने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि घटना में कितने बदमाश शामिल थे और वे किस वाहन से आए थे।
एटीएम की सुरक्षा में लापरवाही भी सामने आई है। दिन में यहां एक गार्ड तैनात रहता है, लेकिन रात 11 बजे वह शटर बंद कर ताला लगाकर घर चला गया था। पुलिस अब आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है।
