यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 16 ट्रेन रद्द , 25 आंशिक रद्द रहेंगी

By :  prem kumar
Update: 2025-01-22 08:47 GMT

जयपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जयपुर जंक्शन पर री-डेवलपमेंट कार्य प्रगति पर है। ऐसे में एक बार फिर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। चार दिन तक जयपुर से गुजरने वाली 16 ट्रेन रद्द रहेंगी। वहीं, 25 आंशिक रद्द रहेंगी। जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर टेक्निकल कार्य के लिए 2 फरवरी को ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। ऐसे में 31 जनवरी से 3 फरवरी तक 60 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होगी।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जयपुर जंक्शन पर 2 फरवरी को ट्रैफिक ब्लॉक के चलते करीब 16 ट्रेन रहेंगी। इसके अलावा 25 ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी और 14 ट्रेनों का रूट डायवर्ट रहेगा।

ये ट्रेन रहेंगी रद्द

गाड़ी संख्या 79601 अजमेर-गंगापुर सिटी, गाड़ी संख्या 79602 गंगापुर सिटी-अजमेर 1 फरवरी को रद्द रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 19735 जयपुर-मारवाड़ जंक्शन, गाड़ी संख्या 19736 मारवाड़ जंक्शन-जयपुर 1 व 2 फरवरी को रद्द रहेगी।

इसके अलावा गाड़ी संख्या 22985 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22986 दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट, गाड़ी संख्या 22988 आगरा फोर्ट-अजमेर, गाड़ी संख्या 59630 फुलेरा-जयपुर, गाड़ी संख्या 59629 जयपुर-फुलेरा, गाड़ी संख्या 09635 जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 09636 रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 19617 मदार-रेवाड़ी, गाड़ी संख्या 19620 रेवाड़ी-फुलेरा और गाड़ी संख्या 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस 2 फरवरी को रद्द रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस 3 फरवरी को रद्द रहेगी।

ये ट्रेन रहेंगी आंशिक रद्द

गाड़ी संख्या 12413 अजमेर-जम्मूतवी 1 व 2 फरवरी को अजमेर-खातीपुरा स्टेशन, गाड़ी संख्या जम्मूतवी-अजमेर 31 जनवरी और 1 फरवरी को खातीपुरा-अजमेर स्टेशन, गाड़ी संख्या 19620 रेवाड़ी-फुलेरा 1 व 2 फरवरी को पीपली का बास-फुलेरा, गाड़ी संख्या 19619 फुलेरा-रेवाड़ी 1 व 2 फरवरी को फुलेरा-पीपली का बास के बीच आंशिक रह रहेगी।

इसके अलावा गाड़ी संख्या 12991 उदयपुर सिटी-जयपुर 2 फरवरी को अजमेर-जयपुर, गाड़ी संख्या 12992 जयपुर-उदयपुर सिटी 2 फरवरी को जयपुर-अजमेर, गाड़ी संख्या 12195 आगरा फोर्ट-अजमेर 2 फरवरी को खातीपुरा-अजमेर, गाड़ी संख्या 12196 अजमेर-आगरा फोर्ट 2 फरवरी को अजमेर-खातीपुरा, गाड़ी संख्या 19618 रेवाड़ी-मदार जंक्शन 2 फरवरी को पीपली का बास-मदार जंक्शन के बीच आंशिक रह रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर 31 जनवरी को अजमेर-जयपुर के बीच नहीं चलेगी।

Similar News