मृत व्यक्ति को जीवित बताकर जमीन बेच की धोखाधड़ी , 2 गिरफ्तार - 5.50 लाख बरामद, 3 फरार
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मृतक को जीवित दर्शाकर जमीन बेचने की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साढ़े पाँच लाख रुपये बरामद किए , जबकि तीन मुख्य आरोपित अभी फरार हैं।
मामला क्या है
5 सितंबर 2025 को शाहपुरा निवासी वीरेंद्र सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने रायला निवासी रामप्रसाद पुत्र भूरालाल महाजन की खातेदारी भूमि 30 जुलाई 2024 को 8 लाख रुपये में खरीदी थी और उसका विक्रय पत्र तहसील शाहपुरा में पंजीकृत भी कराया। लेकिन बाद में पता चला कि जमीन का मालिक रामप्रसाद का वर्ष 1998 में ही निधन हो चुका है। इस तरह आरोपितों ने मृतक को जीवित बताकर उसके नाम पर धोखाधड़ी की।
गिरफ्तारी व बरामदगी
पुलिस ने जांच के दौरान बजरंगलाल गुर्जर (54), निवासी तहनाल और रतनलाल राव (44), निवासी बोरड़ा बावरियान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों के पास से 5.50 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।
फरार आरोपित
इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता सत्यनारायण गुर्जर, धर्मराज गुर्जर और अग्रेज कालबेलिया की तलाश पुलिस जारी रखे हुए है।
पुलिस का कहना है
सब इंस्पेक्टर बालकिशन शर्मा ने बताया कि आरोपितों से गहन पूछताछ की जा रही है और फरार आरोपितों को जल्द पकड़ लिया जायेगा।
