चित्तौड़गढ़ की बस में आग से पत्रकार सहित 20 यात्री जिंदा जल मरे :15 लोग झुलसे,चलती गाड़ी से कूदे लोग
◊ जैसलमेर जोधपुर मार्ग पर हुआ हादसा
◊बस पूरी तरह से जलकर खाक
जैसलमेर। जैसलमेर से जोधपुर जा रही केके ट्रेवल्स चित्तौड़गढ़ की निजी स्लीपर बस में मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 20यात्रियों के जिंदा जल मरे है। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। कई यात्री गंभीर रूप से झुलसे हैं। बस में आग लगने का प्रारंभिक कारण एसी में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।इनमें 19 की जैसलमेर और 79 साल के हुसैन खां की जोधपुर में मौत हुई।और 79 साल के हुसैन खां की जोधपुर में मौत हुई।
यह बस दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। रास्ते में करीब 20 किलोमीटर दूर थईयात मार्ग पर वॉर म्यूजियम के पास बस के पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा, जिसने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में सवार कुछ लोगों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई।
हादसे की सूचना मिलते ही सेना के जवान, मेडिकल टीम और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। 16 झुलसे यात्रियों को जवाहिर चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रैफर किया गया। बस में कुल 57 यात्री सवार थे।कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि इस हादसे के बाद बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। बस में बाकी बची सवारियों की बॉडी है।
हादसे का शिकार हुई बस 5 दिन पहले ही खरीदी गई थी। हादसे में मरने वालों की पहचान DNA टेस्ट से होगी। इसके लिए कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की अपील की है।
शवों की पहचान के लिए अहमदाबाद प्लेन क्रैश की तरह प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया**
घायलों को जोधपुर पहुंचाने के लिए 263 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। घायल यात्रियों में महिपालसिंह, ओमाराम, युनूस, मनोज भाटिया, इकबाल, फिरोज, भागा बाई, पीर मोहम्मद, जीवराज, हुसैन, इमामत, विशाखा, आशीष, रफीक, लक्ष्मण और उबेदुल्ला शामिल हैं। इनमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे में पत्रकार की मौत
बस हादसे में स्थानीय पत्रकार राजेंद्र सिंह चौहान की मौत हो चुकी है। उनके साथ जैसलमेर केमिस्ट एसोसिएशन मनोज भाटिया भी साथ थे। दोनों पोकरण में किसी मेडिकल स्टोर के उद्घाटन में जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। मनोज जलते हुए बाहर आ गए, जबकि राजेंद्र सिंह चौहान अंदर ही फंस गए।
बस केके ट्रेवल्स की थी
जिला परिवहन विभाग के अनुसार बस केके ट्रेवल्स की थी और चित्तौड़गढ़ में रजिस्टर्ड थी। बस नई थी और उसके सभी फिटनेस दस्तावेज पूरे थे।
कुछ ही पल में पूरी तरह जल गई बस
चालक ने बस को सड़क किनारे रोक दिया, लेकिन कुछ ही पलों में आग ने वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुँचे और बचाव कार्य में मदद की. दमकल और पुलिस को सूचित किया गया और घायल यात्रियों को इलाज के लिए जैसलमेर के जवाहर अस्पताल ले जाया गया. गंभीर रूप से घायल 16 यात्रियों को जोधपुर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
जैसलमेर पहुंचे सीएम भजनलाल
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विशेष विमान से जैसलमेर पहुंच गए. उनके साथ चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी हैं, एयरपोर्ट से सीएम सीधे जैसलमेर बस हादसे के घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. इसके बाद वहां से वह जोधपुर जाएंगे, जहां पर गंभीर रूप से झुलसे लोगों से मुलाकात करेंगे.
जिला कलेक्टर बोले- 16 यात्री जोधपुर रेफर
जैसलमेर के कलेक्टर प्रताप सिंह ने कहा कि आज जैसलमेर से जोधपुर जा रही निजी बस (RJ 09 PA 8040) में चलते समय अचानक आग लग गई. दुर्घटना में घायल 16 यात्रियों को जैसलमेर जिलास्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के लिए रेफर किया गया.
नेताओं ने जताया शोक
हादसे पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई नेताओं ने गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज और पीड़ितों को हरसंभव सहायता के निर्देश दिए हैं।
