रायपुर में पुलिस को तस्कर ने दौड़ाया,: जंगल में कार छोड़ पैदल भागा, 215 किलो डोडा-चूरा जब्त
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान में रायपुर पुलिस ने शनिवार सुबह बड़ी सफलता हासिल की। एक तस्कर पुलिस को काफी दूरी तक दौड़ाता रहा, लेकिन आखिरकार कार जंगल में छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 215 किलो 350 ग्राम अफीम डोडा-चूरा सहित कार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
गुजरात नंबर की कार पर बढ़ा शक
एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश और एएसपी रोशनलाल पटेल की देखरेख में रायपुर थाना प्रभारी अर्जुनलाल गुर्जर टीम के साथ गश्त कर रहे थे। सुबह जगदीश उमरी रोड पर सामने से आ रही गुजरात पंजीकृत होंडा कार ने पुलिस को देखकर अचानक दिशा बदल दी। इस हरकत से कार पर पुलिस का शक गहरा गया।
जंगल में छोड़ी कार, तस्कर फरार
पुलिस ने पीछा किया तो चालक कार को गुर्जरों का खेड़ा गांव से होते हुए जंगल की ओर ले गया। माताजी मंदिर के पीछे कच्चे रास्ते पर कार दौड़ाते हुए वह जंगल में घुस गया और कार छोडक़र पैदल भाग छूटा। पुलिस ने काफी तलाश की, मगर तस्कर हाथ नहीं आया।
कार से निकला 215 किलो मादक पदार्थ
जांच में कार से 11 प्लास्टिक कट्टों में भरा 215 किलो 350 ग्राम डोडा-चूरा मिला। पुलिस ने कार सहित मादक पदार्थ को जब्त किया और फरार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। मामले में अग्रिम जांच करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने शुरु की है।
दूसरी बड़ी सफलता
इससे पहले 23 सितंबर को भी रायपुर पुलिस ने एक क्रेटा और पिकअप जब्त कर 10 क्विंटल 81 किलो डोडा-चूरा पकड़ा था। उस समय भी तस्कर फरार हो गए थे।
कार्रवाई में शामिल टीम
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ दीवान सुनीलकुमार शर्मा, कांस्टेबल जसवंत सिंह, रामूराम, सुभाषचंद्र, दशरथ, दिनेश और गोरखाराम शामिल रहे।
