बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: जहाजपुर के नए सहायक कलक्टर होंगे सांखला, 22 आरएएस अफसरों का तबादला

Update: 2025-11-15 18:07 GMT

 

 भीलवाड़ा . राज्य सरकार ने शनिवार देर रात प्रशासनिक ढांचे में बड़ा परिवर्तन करते हुए 22 आरएएस अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापन के आदेश जारी कर दिए,दीपक सांखला  जहाजपुर भीलवाड़ा के नए सहायक कलक्टर  होंगे . इनमें एपीओ पर चल रहे चार अफसरों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, जबकि तहसीलदार सेवा से आरएएस में हाल ही में पदोन्नत हुए 13 अधिकारियों को भी अलग अलग जिलों में तैनाती दी गई. सात नए आरएएस अधिकारियों को जयपुर जिले में जिम्मेदारी सौंपी गई है.

फेरबदल के बाद कई जिलों में नई व्यवस्था

नई पोस्टिंग के बाद प्रदेश के कई जिलों में प्रशासनिक ढांचा बदला है. सरकार ने जिन अफसरों को नई जगहों पर भेजा है, उन्हें तुरंत कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं.

जिन अफसरों को जिम्मेदारी दी गई

चंचल वर्मा सचिव जोधपुर विकास प्राधिकरण

संदीप कुमार उपायुक्त निशक्तजन जयपुर

पूजा सक्सेना एडीएम भीनमाल जालोर

अशोक कुमार त्यागी संयुक्त निदेशक प्रशासन एचसीएम रीपा जयपुर

अंशुल आमेरिया भूमि अवाप्ति अधिकारी नगर विकास न्यास चितौडगढ़

सुरेश कुमार हरसोलिया एसडीएम उच्चैन भरतपुर

मुकेश चन्द्र मीना सहायक आयुक्त उपनिवेशन मोहनगढ़ ए जैसलमेर

बंशीधर योगी सहायक निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग धौलपुर

धारा सहायक कलक्टर लक्ष्मणगढ़ अलवर

सत्यप्रकाश खत्री भूमि अवाप्ति अधिकारी नगर विकास न्यास जैसलमेर

लाला राम यादव सहायक कलक्टर कठूमर अलवर

मुकेश कुमार अग्रवाल सहायक कलक्टर मुख्यालय सांभर जयपुर

दीपक सांखला सहायक कलक्टर जहाजपुर भीलवाड़ा

आशीष कुमार शर्मा सहायक कलक्टर शाहपुरा जयपुर

शिवन्या गुप्ता उपायुक्त भरतपुर विकास प्राधिकरण भरतपुर

गंभीर सिंह सहायक कलक्टर किशनगढ़बास

भागीरथ सिंह उपखण्ड अधिकारी सुहागपुरा प्रतापगढ़

मदाराम भूमि अवाप्ति अधिकारी नगर विकास न्यास बालोतरा

खुशबू शर्मा सम्पदा प्रबन्धक राजस्थान आवासन मंडल जयपुर

प्रांजल कंवर प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग जयपुर

प्रीति चौहान विशेषाधिकारी फार्मर्स रजिस्ट्री राजस्व विभाग जयपुर

सोनिका यादव सहायक कलक्टर मुख्यालय दौसा

फेरबदल को लेकर माना जा रहा है कि प्रदेश में प्रशासन को चुस्त दुरुस्त करने और लंबित कार्यों को तेजी देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. नए अफसरों की तैनाती से कई जिलों में विकास कार्यों की गति बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

Similar News