बड़ी कार्रवाई: शारजाह से अंडरगारमेंट्स में छिपा कर लाया गया 3 किलो 500 ग्राम सोना बरामद , गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-12-17 12:12 GMT

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोना तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। शारजाह से जयपुर आए एक यात्री से 3 किलो 500 ग्राम सोना बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि ये तस्कर सुबह 5 बजे की फ्लाइट से जयपुर उतरा था। तस्कर शेखावाटी का रहने वाला है और एयरपोर्ट के बाहर ही उसे सप्लाई करना था। आरोपी गोल्ड तस्कर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। 

सूत्रों के मुताबिक, तस्कर ने सोने का पेस्ट बनाकर उसे अपने अंडरगारमेंट्स में छिपा रखा था ताकि सुरक्षा जांच में पकड़ में न आए। कस्टम अधिकारियों की सतर्कता के चलते यात्री को जांच के दौरान रोक लिया गया। कस्टम के अधिकरियों ने बताया कि टीम को सूचना थी कि जयपुर में सुबह पांच बजे शारजाह से आने वाली फ्लाइट में गोल्ड तस्करी की सूचना थी। 

बताया गया था कि ये तस्करी राजस्थान का ही व्यक्ति कर रहा था। यात्री फ्लाइट से उतरा और उससे एयरपोर्ट पर ही पूछताछ की। गोल्ड के बारे में पूछा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद जब सामान देखा तो उसमें भी गोल्ड नहीं था। इसके बाद उसके पहने हुए कपड़ों की जांच की तो पता चला कि अंडर गारमेंट में उसने साढ़े तीन किलो गोल्ड छिपारखा है। तस्कर ने गोल्ड का पेस्ट बनाकर प्राइवेट पार्ट के पास रखा हुआ था। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है। 

बरामद सोने की बाजार कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। कस्टम विभाग के अधिकारी फिलहाल तस्कर से पूछताछ कर रहे हैं और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। बता दें, यह मामला अंतरराष्ट्रीय तस्करी से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। कस्टम विभाग ने हाल के महीनों में सोना तस्करी के मामलों पर कड़ी नजर रखी है और यह कार्रवाई उसी मुहिम का हिस्सा है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।

Similar News