बड़ा हादसा: सुखपुरा में 30 फीट पानी भरी खदान में ट्रोला गिरा मुनीम भी डूबा

Update: 2024-12-10 09:39 GMT
सुखपुरा में 30 फीट  पानी भरी खदान में ट्रोला गिरा  मुनीम भी डूबा
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा( हलचल) जिले के बिजोलिया थाना अंतर्गत सुखपुरा पत्थर खनन क्षेत्र में मलबे से भरा ट्रोला 100 फीट गहरी खदान में गिरकर 50 फीट गहरे पानी में डूब गया। ट्रोले के साथ खदान का मुनीम भी डूबा जिसकी तलाश की जा रही है। घटना के समय ड्राइवर ट्रोले को खड़ा कर टॉयलेट करना गया था।

बिजोलिया थाने के एएसआई राजेश मीणा ने बताया कि ट्रोला का ड्राइवर लघु शंका के लिए गया था। इस दौरान ट्रोले के अंदर मुनीम भगवानपुरा निवासी अजीत धाकड़ मौजूद था। पत्थर खिसकने के कारण ट्रोला 100 फीट नीचे पानी भरी खदान में जा गिरा । हादसे में ट्रोला खदान में गिरकर 30 फीट गहरे पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बिजौलिया की सिविल डिफेंस टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पानी में डूबे मुनीम की तलाश शुरू की है ।

Tags:    

Similar News