हाइवे पर तस्कर ने तोड़ी नाकाबंदी: मध्यप्रदेश से जौधपुर ले जाया जा रहा डोडा-चूरा सहित कार जब्त, तस्कर गिरफ्तार

Update: 2025-12-02 07:53 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। हाइवे पर कार सवार तस्कर ने पुलिस नाकाबंदी तोड़ दी। पीछा कर पुलिस ने जौधपुर के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 42 किलो 800 ग्राम डोडा-चूरा सहित स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त की है। डोडा-चूरा मध्यप्रदेश से खरीद कर जौधपुर ले जाया जा रहा था।

हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने पुलिस टीम के साथ सोमवार रात चित्तौडग़ढ़-भीलवाड़ा हाइवे पर एसके प्लाजा होटल के नजदीक नाकाबंदी लगाई। वाहनों की चैकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार आई, जिसे पुलिस ने रोकना चाहा तो चालक कार को भगा ले गया। पुलिस ने पीछा कर 200 मीटर की दूरी पर कार को रुकवाया। उसमें एक व्यक्ति सवार था। पूछताछ करने पर उसने खुद को ओसिया, जौधपुर निवासी हेपाराम पुत्र रुपाराम बताया। कार की तलाशी ली तो तीन कट्टों में 42 किलो 800 ग्राम डोडा-चूरा मिला, जिसे पुलिस ने कार सहित जब्त कर तस्कर हेपाराम को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने कबूल किया कि उसने यह डोडा-चूरा मध्यप्रदेश से खरीदा, जिसे वह जौधपुर ले जा रहा था। पुलिस द्वारा आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। 

Similar News