भीलवाड़ा में वीडियो कोच से 4.32 लाख रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब जब्त, चालक, परिचालक सहित तीन गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2025-07-15 12:46 GMT
भीलवाड़ा में वीडियो कोच से 4.32 लाख रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब जब्त, चालक, परिचालक सहित तीन गिरफ्तार
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। वीडियो कोच बस में तीन ट्रॉली बैग में छिपाकर कर ले जाई जा रही 4 लाख 32 हजार रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब की 109 बोतलें जब्त कर चालक, परिचालक सहित तीन लोगों को कारोई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद इस तरह की अवैध सामग्री परिवहन करने वाली ट्रैवल्स बसों से जुड़े लोगों में खलबली मच गई।

कारोई थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ, शराब व अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कारोई पुलिस ने तहसील कार्यालय के सामने नाकाबंदी की। इस दौरान भीलवाडा की ओर से जिंग ट्रैवल्स की एक बस आई । पुलिस ने बस को रोका। बस की डिक्की को चेक किया तो उसमें सवारियों के लगेज के बीच तीन बड़े ट्रॉली बैग मिले, जिनकी जांच करने पर उनमें नौ कटर््न में विभिन्न ब्रांडों की भारत निर्मित विदेशी शराब की 108 बोतलें मिली। शराब की कीमत चार लाख 31 हजार रुपये है। पुलिस ने अवैध शराब सहित बस को जब्त कर हरियाणा के भिवानी जिले के बामला ग्राम निवासी चालक सुन्दर 37 पुत्र जगदीश धानका, परिचालक श्रीगंगानगर के रावलमंडी थाना क्षेत्र निवासी अविनाश कस्वा पुत्र भूपराम कस्वा , विश्नोई व कन्नोजिया की ढाणी धाबाई का खेड़ा, भदेसर चित्तौडग़ढ़ निवासी विनोद 22 पुत्र नानुराम रेबारी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई दयाल राजोरा, दीवान मुकेश कुमार, कांस्टेबल अशोक, राजपाल (विशेष योगदान), खेमराज, राधेश्याम, दिनेश कुमार, रामचंद्र और विजेंद्र सिंह शामिल थे।  

Similar News