काछोला पुलिस की कार्रवाई-: स्विफ्ट कार से 46 किलो डोडा चूरा बरामद, तस्कर फरार

Update: 2025-10-14 13:32 GMT

 भीलवाड़ा, बीएचएन। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत काछोला पुलिस ने स्विफ्ट कार से 46 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। घटना के दौरान तस्कर कार छोडक़र फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

काछोला पुलिस के अनुसार, थाना अधिकारी बालकिशन शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान जगमोहपुरा गांव के नजदीक नाकाबंदी कर स्विफ्ट कार नंबर को रोका। कार सवार तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। कार की तलाशी में तीन कट्टों में भरा हुआ 46 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया।

पुलिस ने वाहन को जब्त  कर केस दर्ज कर लिया। मामले की जांच कोटड़ी थाना प्रभारी महावीरप्रसाद मीणा को सौंपी गई है। पुलिस अब फरार तस्कर की तलाश कर रही है। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी शर्मा के साथ कांस्टेबल रामेश्वर लाल, गोपेश कुमार, जीतराम, हरीसिंह व राजेंद्र कुमार ने अंजमा दिया।  

Similar News