हरियाणा पुलिस से मारपीट के मामले में 5-5 हजार के दो वांछित आरोपित गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर सैल और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5-5 हजार के इनामी दो वांछित आरोपितों को दबोच लिया। ये आरोपित पिछले साल हरियाणा पुलिस के जवानों से मारपीट और बस पर पथराव की वारदात में लिप्त होकर फरार चल रहे थे। बता दें कि मामले में अब तक 12 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
यह थी वारदात
मांडल थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल 2024 को हरियाणा पुलिस की आईआरबी सुनारिया, रोहतक की बस चित्तौडग़ढ़ चुनाव ड्यूटी पर जा रही थी।
रात करीब 11.30 बजे जवान भीलवाड़ा बाईपास स्थित आशीर्वाद होटल पर भोजन कर रहे थे। इसी दौरान 8-10 बदमाशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया और बस पर पत्थर बरसाए।इस संबंध में प्रकरण संख्या 168/24 दर्ज किया गया था, जिसमें कई आरोपी नामजद हुए।
दो वांछित आरोपितों को दबोचा
इस मामले में फरार चल रहे ब्यावर जिले के बिजयनगर थाना अंतर्गत चौसला गांव के लक्ष्मीनारायण उर्फ लक्ष्मण 32 पुत्र सुखदेव गुर्जर व मुकेश 32 पुत्र जयदेव गुर्जर को डीएसटी व सायबर सैल ने दबोच कर मांडल पुलिस के हवाले किया। दोनों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।