अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-09-25 08:22 GMT

 सवाई माधोपुर एसीबी ने महिला एंव बाल विकास विभाग के  अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत रामकिशन कुम्हार को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकिशन कुम्हार द्वारा आंगनबाडी केंद्र पर सहायिका के पद पर चयन को लेकर परिवादी अली हुसैन से रिश्वत की मांग की गई थी । एएसपी के मुताबिक पुराने शहर के बिसायती मोहल्ला निवासी अली हुसैन ने एसीबी को शिकायत की थी कि आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर उसकी बहिन फरहानाज के चयन को लेकर महिला एंव बाल विकास विभाग में अतिरिक्त प्रशासनिक पद पर कार्यरत रामकिशन कुम्हार द्वारा 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई और 15 हजार रुपये में सौदा तय हुवा । परिवादी द्वारा एसीबी में शिकायत करने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया और आज जाल बिछाकर ट्रेप की कार्यवाही को अंजाम दिया । एसीबी की टीम ने आरोपी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकिशन कुम्हार को परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया । फिलहाल एसीबी महिला एंव बाल विकास विभाग कार्यालय में कार्यवाही करने के साथ ही आरोपी से पूँछतांछ करने में जुटी हुई है ।

Similar News