डिग्गी कल्याण जाने को घर से निकले युवक की हत्या, समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, केस दर्ज

Update: 2024-05-18 07:19 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा में आमली बंगला चौराहे के पास शनिवार सुबह एक बंगाली के क्लिनिक के बरामदे में युवक की लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लंबी चली समझाइश के बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज कर लिया। शाहपुरा डीएसपी का कहना है कि मृतक के पास सल्फोस की शीशी भी मिली है। मौत के कारणों का खुलासा पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो पायेगी।

डीएसपी शाहपुरा रमेश तिवाड़ी ने बताया कि आमली बंगला चौराहे पर एक क्लिनिक के बाहर शनिवार को एक युवक का शव पड़ा मिला। शव के पास ही सल्फोस की एक शीशी भी पड़ी मिली। डीएसपी ने बताया कि शव की पहचान मोतीनगर, आमलीकलां निवासी श्रवण 42 पुत्र छोगा बैरवा के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि श्रवण 16 मई से ही घर से निकला हुआ था। उधर, लाश की सूचना आग की तरह फैलने के बाद मौके पर बैरवा समाज के लोगों के साथ ही ग्रामीण जुट गये। ये लोग श्रवण की मौत को हत्या बताते हुये जांच के साथ ही मौके पर ही शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग करने लगे। पुलिस ने लोगों से समझाइश की। इसके बाद ही शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इस बीच, मृतक के छोटे भाई कमलेश पुत्र छोगा बैरवा ने शाहपुरा पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका बड़ा भाई श्रवण बैरवा 42 16 मई को बाइक लेकर डिग्गी कल्याण जाने की बोलकर घर से निकला था जो शाम तक वापस घर नहीं आया। उसका फोन भी बंद था, जिसके चलते उससे संपर्क नहीं हो पाया। परिजन रात भर उसका इंतजार कर रहे थे। इस बीच, शनिवार सुबह करीब 6.45 बजे आमली बंगला चौराहे के पास बंगाली क्लिनिक के बरामदे में श्रवण की लाश दिखाई दी। यह लाश रतन रैगर ने देखी और परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे, जहां श्रवण बरामदे में पड़ा था। सिर से खून बह रहे थे। कंधे पर गहरी चोट के निशान थे। उसकी शर्ट की जेब में मोबाइल था। परिवादी कमलेश का आरोप है कि उसके भाईश्रवण की अज्ञात लोगों ने सुनसान जगह ले जाकर गंभीर चोट कारित कर हत्या कर दी और इसके बाद शव को आमली बंगला चौराहे पर पटक दिया। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Similar News