महिला कांस्टेबल के खींचे अश्लील फोटो, वायरल करने की धमकी देकर सिपाही ने किया यौन शोषण, केस दर्ज

By :  prem kumar
Update: 2024-06-20 11:24 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस विभाग में महिला कांस्टेबल (अब नहीं) के अश्लील फोटो खींचकर उन्हेंं वायरल करने की धमकी देकर यौनशोषण करने का मामला सामने आया है। शोषण का आरोप प्रताप नगर थाने के एक सिपाही पर लगा है। पुलिस ने केस दर्ज करजांच शुरु कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, 34 वर्षीय एक युवती ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी कि वह पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर पदस्थापित थी, बाद में उसने पुलिस विभाग छोड़ दिया। कांस्टेबल पद पर रहने के दौरान सन 2020 में उसकी मूलाकात प्रताप नगर थाने में तैनात कांस्टेबल राुहुल सिंह पुत्र हंसराम मीना निवासी मंडेरु से हुई। पीडि़ता का आरोप है कि राहूल ने उससे नजदीकियां बढ़ाई। उसी दौरान राहुल सिंह, पीडि़ता के बर्थ डे पर क्वार्टर पर आया और उसे बाहर से खाना लाकर खिलाया। खाना खाने के बाद पीडि़ता को बेहौशी आ गई। आंख खुली तो उसे अपने साथ गलत काम होने का पता चला। इसका उलाहना राहूल को देने पर उसने अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो और फोटो, जो उसने लिये थे, दिखाये और कहा कि अगर इस बारे में किसी से जिक्र किया तो फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। पीडि़ता का आरोप है कि यह धमकी देकर उसका यौन शोषण आरोपित राहुल सिंह करता रहा। साथ ही राहुल ने उससे शादी नहीं करने पर जीवन बर्बाद करने व परिवारवालों को जान से मारने की की भी धमकी दी। पीडि़ता का आरोप है कि उसके लिए जहां से भी रिश्ता आता है तो आरोपित बोलता है कि सामने वाले को सबकुछ बता दूंगा और रिश्ता तुड़वा दूंगा। साथ ही पुलिस में होने की धमकी भी देता है। उधर, पीडि़ता की इस रिपोर्ट पर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

Similar News