भीलवाड़ा के तस्कर को बेगू पुलिस ने पकड़ा, डेढ़ करोड़ का अवैध डोडा चूरा बरामद

Update: 2024-06-23 11:48 GMT

चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) । जिले के बेगू थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक टेंपो से 630 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जप्त किया। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया तथा अवैध डोडा चूरा की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। चित्तौड़गढ़ जिले में अवैध मादक पदार्थों की धड़ पकड़ अभियान जारी है पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि बेगू थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में डोडा चुरा ले जाया जा रहा है, इस पर बेगू पुलिस ने सेमलपुरा से धामंचा रोड पर नाकाबंदी की पुलिस को भारी मात्रा में डोडा चूरा ले जाए जाने की जानकारी मिली थी एक टेंपो को नाकाबंदी के दौरान रुकवाया तो चालक ने टेंपो को भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेरा डालकर टेंपो की तलाशी ली प्लास्टिक के थैलों में कूल 630 किलोग्राम आवेध डोडा चूरा मिला जिसे जप्त किया गया तथा भीलवाड़ा जिला के बन का खेड़ा थाना बड़लियास निवासी 40 वर्षीय जगदीश चंद्र जाट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ में जुटी है कि कहां से भारी मात्रा में डोडा चूरा लाया जा रहा था तथा कहां ले जाया जा रहा था।  

Similar News