हाइवे पर खड़ी ट्रैवल्स बस को कंटेनर ने मारी टक्कर, बीएसएफ के जवान सहित चार यात्री चोटिल

By :  prem kumar
Update: 2024-06-23 14:14 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर-भीलवाड़ा हाइवे स्थित 29 मिल चौकी के नजदीक खड़ी ट्रैवल्स बस को रविवार बड़े तड़के कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में बीएसएफ जवान सहित चार यात्री चोटिल हो गये। जवान को गुलाबपुरा में उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया, जबकि शेष का गुलाबपुरा में प्राथमिक उपचार किया गया।

गुलाबपुरा थाने के दीवान अनिल कुमार ने बीएचएन को बताया कि श्री गंगानगर से बांसवाड़ा जा रही ट्रैवल्स बस को एक यात्री ने लघुशंका के लिए 29 मिल चौकी के पास रुकवाई। तब रात के साढ़े तीन बज रहे थे। बस रुकी ही थी कि पीछे से आये कंटेनर ने बस को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बस का पिछला हिस्सा पिचक गया। इस दौरान अधिकांश यात्री बस में सो रहे थे। तेज धमाके की आवाज सुनकर यात्री नींद से उठ गये। हादसे को लेकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चार यात्रियों को गुलाबपुरा अस्पताल भिजवा दिया। इनमें चीकली, शंभुपुरा निवासी और श्री गंगानगर में तैनात बीएसएफ जवान भागीरथ पुत्र श्यामदास बैरागी, सालासर, चूरू निवासी रेखा पत्नी सुरेंद्र स्वामी, चित्तौडग़ढ़ निवासी महिपाल व राजेंद शामिल हैं। इनमें से बीएसएफ जवान भागीरथ को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। शेष का प्राथमिक उपचार किया गया।  

Tags:    

Similar News