प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर मुंबई रवाना हुई टीम इंडिया, शाम में निकाली जाएगी विजय जुलूस

Update: 2024-07-04 07:54 GMT

पीएम मोदी से टीम इंडिया की मुलाकात की है। इसमें विश्व विजेता टीम को प्रधानमंत्री के साथ जीत का जश्न मनाते देखा जा रहा है। इस दौरान पीएम ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ विश्व कप ट्रॉफी के साथ पोज भी दिया।


 प्रधानमंत्री ने   पूछा कि उनका फाइनल मैच और आखिरी ओवर में कैसा था अनुभव



रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पीएम हाउस पहुंचे तो वे अलग ही अंदाज में नजर आए. पीएम हाउस में खिलाड़ियों के साथ मुलाकात का वीडियो सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी उनके अनुभव के बारे में जान रहे हैं. प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से पूछा कि उनका फाइनल मैच और आखिरी ओवर में कैसा अनुभव था.

टी20 विश्व कप जीत कर इंडियन क्रिकेट टीम आज तड़के भारत लौट आई है. स्वदेश वापसी के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे. पीएम मोदी ने भारतीय टीम को नाश्ते पर आमंत्रित किया था. भारतीय टीम गुरुवार तड़के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची थी.

पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां बीसीसीआई ने नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक एक किलोमीटर की विजय परेड की व्यवस्था की है. इसके बाद, विजेता टीम को वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित भी किया जाएगा.

 दिल्ली एयरपोर्ट के पहुंची टीम इंडिया

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट  पहुंचे चुकी है। कुछ देर में रोहित शर्मा की सेना मुंबई के लिए रवाना होगी।

विजय जुलूस के लिए तैयार बस

मुंबई में जिस बस पर सवार होकर टीम इंडिया विजय परेड के लिए निकलेगी। उसकी तस्वीर सामने आ गई है।



 मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने दी विजय जुलूस की तैयारियों पर दी जानकारी

मुंबई में टीम इंडिया के विजय जुलूस की तैयारियों पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजिंक्य नाइक ने जानकारी दी। उन्होंने कहा, "एमसीए ने जनता के लिए तैयारियां की हैं। मुंबई पुलिस और बीसीसीआई के मार्गदर्शन में हम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जनता को निशुल्क प्रवेश देने जा रहे हैं...कल मुंबई पुलिस के साथ हमारी बैठक हुई। एमसीए ने अधिकतम पुलिस बल रखा है। यह एमसीए और देश के लिए गर्व का क्षण है और हम आज भारतीय टीम का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।"

ट्रॉफी थीम पर बनाया केक, चैंपियंस ने काटा




 

वहीं, फैंस के इस प्यार को देख खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आ। होटल के बाहर सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने जमकर भांगड़ा डांस किया।कुछ देर आराम करने के बाद खिलाड़ियों ने केक काटा। यह केक विश्वकप ट्रॉफी की थीम पर बनाया गया था। रोहित शर्मा, विराट कोहली और राहुल द्रविड ने केक काटा। दोनों तरफ फैंस खड़े थे और बीच से खिलाड़ी बाहर निकले। विराट कोहली फैंस की रिक्वेस्ट पर केक काटने आए। उस दौरान कोहली-कोहली के नारे लगे।

वहीं, केक कटिंग के बाद टीम के सभी खिलाड़ी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। पीएम मोदी के साथ खिलाड़ियों ने ब्रेकफास्ट भी किया। शाम 5 बजे मुंबई में टीम इंडिया का बड़ा आयोजन रखा गया है। शाम को टीम इंडिया के चैंपियन खिलाड़ी ओपन बस में मुंबई की मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड करेंगे। 



Similar News