भीलवाड़ा में तीसरे दिन भी मेघ मेहरबान, स्कूली बच्चों को भीगते हुये आना-जाना पड़ा स्कूल

By :  prem kumar
Update: 2024-08-02 08:52 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा पर मेघों की मेहरबानी तीसरे दिन भी बनी रही। बीती रात से जारी हल्की बारिश का दौर अल सुबह तक जारी रहा। इसके बाद एक घंटे के ब्रेक के बाद सुबह करीब आठ बजे फिर से बारिश शुरु हो गई, जो अभी जारी है। इस बीच, कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है। सडक़ों पर पानी बह निकला। बारिश का पानी भरने के बाद सडक़ों के गड्ढे वाहन चालकों को दिखाई नहीं पड़ रहे हैं और इससे हादसे की आशंका बनी हुई है। इतना ही नहीं, बारिश के चलते शहर के प्रमुख मार्गों रोडवेज बस स्टैंड चौराहा, गंगापुर तिराहा, रेलवे ओवरब्रिज क्षेत्रों में जाम की स्थिति बनी रही और इससे वाहन चालक परेशान रहे। शहर के रेलवे अण्डरब्रिज भी जलमग्न है। ग्रामीण इलाकों की बात करें तो वहां भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। स्कूली बच्चों को भीगते हुये स्कूल आना-जाना पड़ा। उधर, सिंचाई विभाग के सूत्रों की माने तो जिले के प्रमुख बांधों व तालाबों में पानी की कुछ आवक हुई है, जबकि कई बांधों के जलस्तर का गेज अभी ज्यूं का त्यूं है।   

Similar News