चाकूबाजी: कार में लिफ्ट लेने के बाद युवक ने फिल्मी अंदाज में दोस्त के गले पर मारा चाकू

Update: 2024-08-21 17:43 GMT

 भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ ऐप। जिले के बडलियास कस्बे में एक ने अपने दोस्त की कार में लिफ्ट लेने के बाद फिल्मी अंदाज में गर्दन पर चाकू मार दिया। चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल युवक जान बचाकर मौके से भागा और घर जाकर आपबीती परिजनों को बताई। इसके बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस घटना से एक बारगी लोगों में दहशत के साथ अफरातफरी मच गई। घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

 बडलियास निवासी राहुल 29 पुत्र कालू खटीक ने कहा कि वह घर से कार लेकर खेत पर जा रहा था। इस बीच, राजू उर्फ राजेश रैगर उसकी कार में आकर पीछे बैठ गया। कुछ देर बात करने के बाद राजू ने चाकू निकाला और उसके गले पर चाकू मार दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। राहुल ने कहा कि वह जान बचाकर घर भागा और आपबीती परिजनों को बताई। इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये, जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। राहुल ने कहा कि राजू ने उस पर चाकू से हमला क्यूं किया, इसकी जानकारी उसे नहीं है। उधर, बड़लियास थाने के एएसआई रामसिंह ने बताया कि राहुल व राजू आपस में दोस्त होने के साथ-साथ घर के पड़ौसी भी हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

Similar News