जंगल में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, फैली सनसनी, शव के प्रयास में जुटी पुलिस

By :  prem kumar
Update: 2024-11-15 08:17 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मेवासा गांव के जंगल में सरकारी पड़त जमीन पर बंबूल के पेड़ से लटकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव की अभी पहचान नहीं हो पाई। मृतक के पास मोबाइल मिला है, जिसके आधार पर पुलिस परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

करेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण गोपाल ने बताया कि मेवासा से भोजा पायरा जाने वाले रास्ते पर रोड़ से करीब 200 मीटर दूर सरकारी पड़त जमीन पर एक युवक का शव रस्सी के सहारे बंबूल के पेड़ से लटका मिला। शव, वहां गये क्षेत्रीय ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना करेड़ा थाने पर दी। थाना प्रभारी अर्जुन लाल गुर्जर, एएसआई कृष्ण गोपाल और दीवान रिषीराज मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लिया। मृतक ग्रे पेंट और काले रंग का शर्ट पहने हुये। कपड़ों की तलाशी लेने पर एक मोबाइल मिला। इस मोबाइल के आधार पर पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है। अभी शव की पहचान नहीं हो पाई। न ही खुदकुशी के कोई कारण सामने आये हैं। पहचान के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। पुलिस फिल्हाल युवक की मौत को खुदकुशी मान रही है।

 

Similar News