चार साल पहले विवाह के बंधन में बंधी विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

By :  prem kumar
Update: 2024-12-04 11:49 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। चार साल पहले विवाह के बंधन में बंधी एक बेटी की मां ने बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना से बिजौलियां के पथिकनगर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृतका के पिता को सौंप दिया।

बिजौलियां थाने के दीवान रामसिंह ने बताया कि मूलतया लक्ष्मी निवास व अभी पथिकनगर निवासी निजी बैंक में कार्यरत लोकेश धाकड़ की 30 वर्षीय पत्नी राज लक्ष्मी ने बीती रात घर की पहली मंजिल स्थित कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया, तब लोकेश नीचे रसोई में था। पति जब कमरे में आया तो उसे राजलक्ष्मी फंदे पर झुलती मिली। यह देखकर लोकेश की चीख निकल गई। उसके परिजन व आस-पास के लोग वहां आ गये, जिनकी मदद से राजलक्ष्मी को फंदे से उतार कर बिजौलियां अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर घटना की जानकारी ली। देर रात खेड़ा रसेलपुर, कोटा निवासी व मृतका के पिता नौरतमल पुत्र सूरजमल मालव भी बिजौलियां पहुंचे। बुधवार सुबह शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को मृतक के पिता ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि बेटी राजलक्ष्मी की शादी चार साल पहले लोकेश के साथ हुई थी। उसके दो-ढाई साल की एक बेटी है। पुलिस का कहना है कि अभी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।    

Similar News