पच्चीस हजार का ईनामी सुनील विश्नौई गिरफ्तार, तस्करी मामले में लंबे समय से था फरार
भीलवाड़ा बीएचएन। मादक पदार्थ तस्करी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के ईनामी सुनील विश्नौई को डीएसटी टीम ने दबोच कर बिजौलियां पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई व आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रणके लिए टीम का गठन किया गया है। एएसपी पारस जैन के सुपरविजन में गठित टीम ने जौधपुर जिले के खिंदाकोर हाणिया निवासी सुनील 24 पुत्र मांगीलाल विश्नोई को डिटेन कर बिजौलियां पुलिस के हवाले कर दिया। इस आरोपित पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था और यह आरोपित लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि सुनील विश्नौई के खिलाफ पुलिस थाना बिजौलिया में प्रकरण 154/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज था।