भीलवाड़ा-एटीएम मशीन से बैंक में जमा करवाये नोटों में मिले पांच सौ-पांच सौ के नकली नोट, केस दर्ज

By :  prem kumar
Update: 2025-01-17 18:15 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा के एक बैंक में नकली नोट जमा कराए जाने का मामला सामने आया है। यह नकली नोट मशीन से जमा करवाये गये। इसे लेकर बैंक की ओर से कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाया गया है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक की  ब्रांच के डेपूटी मैनेजर पलक सोमानी ने नकली नोट जमा होने को लेकर रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार, बैंक की एटीएम मशीन में एक फर्म के द्वारा जमा करवाई गई राशि में से 500-500 के छह नकली नोट थे, जिन्हें मशीन ने अलग कर दिया। मशीन वैंडर ने इसकी जानकारी देने के साथ ही यह नोट पेश किये। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच प्रोबेशनर आरपीएस शिवा शर्मा को सौंपी गई है।  

Similar News