ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर, 6 की मौत, 3 घायल

Update: 2025-02-02 17:17 GMT

 वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली गांव के पास रविवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें चोपन सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद हाईवे पर आवागमन भी बाधित हुआ है।

बताते हैं कि चोपन की तरफ से ट्रक ट्रेलर हाथीनाला की ओर जा रहा था। रानीताली गांव के पास अचानक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में चला गया। चाय पीकर सड़क की तरफ का रहा एक ट्रक चालक उसकी चपेट में आ गया।

इसी दौरान हाथीनाला की तरफ से तेज गति में आ रही क्रेटा भी ट्रेलर में टकरा गई। हादसे में क्रेटा सवार एक महिला और एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा ट्रक चालक और ट्रेलर के चालक की भी मौके पर मौत हो गई। चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।

माैके पर मची चीख-पुकार

घटना की सूचना पर पहुंची हाथीनाला और चोपन थाने की पुलिस ने तत्काल बचाव कार्य शुरू करते हुए वाहन में फंसे शव और घायलों को बाहर निकाला। चारों घायलों को चोपन सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

क्रेटा सवार छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर डीएम बद्रीनाथ सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, एडीएम सहदेव मिश्र सहित अन्य अफसर भी जिला अस्पताल पहुंचे। देर रात तक मृतकों व घायलों की पहचान का प्रयास जारी था। मृतकों में चालक सनाउल्लाह (40) की शिनाख्त हुई है। वह छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज का रहने वाला है। दूसरे मृतक रवि मिश्रा छत्तीसगढ़ पुलिस में थे।

Similar News