इंग्लैंड की आखिरी टी20 में फजीहत; भारत ने 150 रनों से जीता मैच
नई दिल्ली। अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक और फिर गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर भारत ने रविवाप को इंग्लैंड को पांचवें टी20 मैच में 150 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने ये सीरीज 4-1 से अपने नाम की। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 247 रन बनाए थे। इंग्लैंड इस स्कोर के सामने 97 रनों पर ही ढेर हो गई। ये भारत की टी20 में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।
अभिषेक ने इस मैच में रिकॉर्डतोड़ पारी खेली और 135 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने सात चौके और 13 छक्के मारे। उन्होंने अकेले ही इंग्लैंड के गेंदबाजों की खबर ली। वह टी20 इंटरनेशनल में तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
वहीं अभिषेक के नाम टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम था। गिल ने अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 2023 में 126 रन बनाए थे।