महिला की हत्या कर पहचान छिपाने के लिए आधे शव को जलाया, आरोपियों की तलाश
By : राजकुमार माली
Update: 2025-02-02 10:52 GMT
जयपुर ।कानोता थाना इलाके के भटेसरी गांव में रविवार को अज्ञात महिला का अर्द्ध जला हुआ शव मिला है।
जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लोगों को मौके से दूर कर एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। एफएसएल की टीम मौके से सबूत जुटाए हैं। वहीं, महिला की फोटो को सर्कुलेट की जा रही है। महिला के गुमशुदगी के बारे में जानकारी ली जा रही हैं।मौके पर पहुंची एफएसएल और पुलिस टीम ने बताया- महिला के शरीर का ऊपरी हिस्से को जलाया गया है